मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक से वसूले एक लाख - इंदौर क्राइम ब्रांच

इंदौर में रोड्रम थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक को इंदौर क्राइम ब्रांच का बताकर जमकर धमकाया और उससे 200000 की डिमांड कर दी. युवक ने दूसरे युवक को एक लाख रुपए दे दिए हैं, पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की तलाश जारी है

Aerodrome police station area
एरोड्रम थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 31, 2020, 5:12 PM IST

इंदौर।लगातार पुलिसकर्मियों के नाम पर वसूली के मामले सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक को इंदौर क्राइम ब्रांच का बताकर जमकर धमकाया और उससे 200000 की डिमांड कर दी. घबराए युवक ने इस पूरे मामले में यूवक को एक लाख रुपये दिए. जब वह वहां से निकला तो उसे एक बार फिर धमकाया. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को कर दी. वहीं एरोड्रम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है, बता दें इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पीथमपुर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाला एक युवक अशोक नगर में रहने वाली अपनी महिला मित्र से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था. जब वह अपनी महिला मित्र से अकेले में मुलाकात कर रहा था. इसी दौरान महिला मित्र के घर पर कुछ युवक आ गए. उन्होंने पीथमपुर से आए युवक को जमकर धमकाया. युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही.

इसके बाद उन्होंने पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए 200000 की डिमांड कर दी. घबराए युवक ने दूसरे युवक को 100000 दे दिए. जैसे ही वहां से निकला तो उसको एक बार फिर युवकों ने धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने मामले की शिकायत एरोड्रम थाना पुलिस को कर दी. एरोड्रम पुलिस में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

साउथ का रहने वाला युवक

बताया जा रहा है कि जिस युवक से एक लाख की वसूली की है, वह युवक पीथमपुर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. वह मूलत साउथ का रहने वाला है. वहीं उसकी जान-पहचान इंदौर की एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से हो गई थी.उसी से मुलाकात करने के लिए वह पिछली दफा भी इंदौर आया था. इस बार भी महिला के कहने पर वह उससे मुलाकात करने के लिए पहुंचा था लेकिन उसके पहुंचते ही कुछ युवकों के द्वारा महिला मित्र के घर पर दबिश दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details