इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर फिर एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें देर रात तेज रफ्तार कार पलटने से चालक की मौके पर मौत गई. कार चालक एमबीए का छात्र था, इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में दो लड़कियां भी शामिल हैं, फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार यह सभी देर रात कहां जा रहे थे, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इकलौता बेटा था मृतक
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर देर रात हुई, जानकारी के मुताबिक सागर से इंदौर नौकरी के लिए आए 25 वर्षीय एमबीए के छात्र की कार असंतुलित होकर पलट गई, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. कार में उसके अलावा कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी कॉलेज स्टूडेंट्स हैं. मृतक निर्भित जैन अपनी मां के साथ हीरा नगर क्षेत्र के बापट चौराहे पर रहता था. मृतक ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का व्यवसाय शुरू किया था और परिवार में इकलौता बेटा था.
हादसों का सुपर कॉरिडोर