मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो सड़क हादसों में एक की मौत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल - इंदौर न्यूज

इंदौर में दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Crashed car
दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Jan 21, 2021, 3:57 PM IST

इंदौर।तेज रफ्तार वाहन कई बार सड़क हादसों के शिकार हो जाते हैं. इसी कड़ी में इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सकड़ हादसे सामने आए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि हादसे में कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद के पुलिस मामले की जांच कर रही है. पहला मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र से है, जहां गोमटगिरी के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई गई, हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एमवॉय अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है मृतक यश अपने चार दोस्तों के साथ गांधी नगर से कलानी नगर की ओर जा रहा था तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया.

हादसे में पांच लोग घायल

वहीं दूसरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के लव कुश चौराहे की है, जहां तेज रफ्तार एक कार सामने से आ रहे वाहन टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 5 लोग घायल हो गए. वहीं आईसर चालक को भी गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि कार में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर और तीन महिला डॉक्टर सवार थी जिन्हें मामूली चोटें आई है. सभी घायलों को उपचार के लिए एमवॉय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जागरूकता अभियान भी नहीं रोक पा रहे हादसे

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देर रात तेज रफ्तार या लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण इस तरह के एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं फिलहाल दोनों ही मामलों में कई लोग घायल हुए हैं वही एक युवक की मौत हुई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए पुलिस कई तरह के जन जागरूकता अभियान भी चलाती है लेकिन उसके बाद भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details