इंदौर। शहर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, फिर एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.
ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर हुई मौत - Lasudia Police Accident News
इंदौर में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक और एक्सीडेंट का मामला सामने आया है.
indore
लसूड़िया थाना क्षेत्र के सामने कुछ दुरी पर मांगलिया की तरफ जा रहा बाइक चालक प्रकाश राजपूत टक्कर लगने से ट्रक के नीचे आ गया और ट्रक का पहिया प्रकाश के उपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.