मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी कार, हादसे में एक की मौत तीन गंभार घायल - अरविंदो अस्पताल

इंदौर में पालिया चौराहे पर एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में मौके पर एक शख्स की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Car entered into truck
ट्रक में जा घुसी कार

By

Published : Dec 4, 2019, 11:14 PM IST

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक कार ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ट्रक में जा घुसी कार

अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक मगरखेड़ा में रहने वाला धर्मेंद्र अपने परिजनों के साथ अरविंदो अस्पताल में भर्ती परिचित को देखने जा रहा था. इसी दौरान पालिया चौराहे पर कार के आगे चल रहा ट्रक अचानक से रुक गया. इस दौरान धर्मेंद्र की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी.

कार और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे चारों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मृतक धर्मेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवॉय हॉस्पिटल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details