इंदौर। दो पक्षों में शुरू हुए मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चांटा मारने से शुरू हुए विवाद में एक युवक की मौत, दो घायल - police investigation
इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
indore
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर मुसाखेड़ी में अजय और जीवन में चांटा मारने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद जीवन अपने अन्य साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और अजय पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में अजय की मौत हो गई. इस दौरान अजय को बचाने आए राजेंद्र और जयंतीलाल भी घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.