इंदौर।शहर के लसूड़िया इलाके में एक डेढ़ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची ने केले खाए थे और थोड़ी देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के लोगों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 का है. यहां अपने परिवार के साथ रहने वाली डेढ़ साल की दलरीत कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दलरीत के परिवार के सदस्य शाम को केले लेकर आए थे. वहीं केले दिलीप ने खाए थे. केले खाने के कुछ देर के बाद ही बच्ची की तबीयत खराब होने लगी, परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
केले खाने के बाद बिगड़ी बच्ची की तबीयत
अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों के बयान लेकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाई अस्पताल भेज दिया. परिजनों का कहना है कि "केले खाने के कुछ ही देर बाद बच्ची की तबीयत खराब हो गई, हो सकता है केले के कारण ही बच्ची की मौत हुई हो."
सिंगरौली में Shivraj Singh Chouhan ने खोला सौगातों का पिटारा: 1 साल में 1 लाख नौकरियां, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत के कारणों का खुलासा
लसूड़िया थाने के उपनिरीक्षक आर एस दंडोतिया ने बताया कि "अस्पताल से सूचना मिली थी कि बच्ची की संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई, मौके पर पहुंचकर परिजनो के बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही बच्ची की मौत के कारणों का खुलासा होगा."