मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में ऑनड्यूटी पुलिस आरक्षक की मौत, जांच में जुटे IG - OnDuty police constable dies

इंदौर में परदेसीपुरा थाना में पदस्थ आरक्षक की सोमवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद IG थाने पहुंचे मामले की जांच में जुट गए हैं.

OnDuty police constable dies
ऑनड्यूटी पुलिस आरक्षक की मौत

By

Published : Apr 6, 2020, 3:33 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. अगर बात इंदौर की बात की जाए तो इंदौर में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. वहीं आज यानि सोमवार को सुबह इंदौर के परदेसीपुरा थाना में पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जिसकी सूचना जैसे ही IG को लगी वो मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

जानकारी के मुताबिक घटना इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र की है. परदेशीपुरा थाना में पदस्थ आरक्षक अकबर खान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है. वो सुबह की गश्त में तैनात थे, इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं जब जवान की मौत की सूचना IG को मिली तो वो भी थाने पहुंचे और जवानों से बात की.

ये भी पढ़ें-घर में रहने का दिया अनोखा संदेश, बेटे की हेयर कटिंग कर लिखा 'STAY HOME'

IG ने पुलिसकर्मी जवानों को निर्देश दिए हैं कि वो ड्यूटी के दौरान पूरी तरीके से डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें. यदि उन्हें सर्दी-जुखाम या किसी तरह की परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इसके अलावा ये भी बताया कि पूरे इंदौर संभाग में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.जिन लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया हैं, ऐसे तकरीबन 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से भोपाल में पहली मौत, एक ही दिन में सामने आए 23 संक्रमित मरीज

इंदौर IG लगातार शहर के पुलिसकर्मी और जवानों के संपर्क में बने हुए हैं. वो पूरे इंदौर के एक-एक चेकिंग पाइंट पर जाकर पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं, और इस दौरान अगर कोई पुलिसकर्मी उन्हें परेशानी का जिक्र करता है तो तुरंत उसकी परेशानी को दूर करने की कोशिश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details