इंदौर। दिल्ली दंगे में आरोपी बनाए उमर खालिद को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थन मिला था. जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कभी भी कुछ भी बोलने लगते हैं. कभी वे जाकिर नाईक को मंच से शांतिदूत कह देते हैं. जबकि वह लोगों का धर्मांतरण कराता था. नक्सलवादियों को संरक्षण देता है. यह खुद जांच में पाया गया था.
कैलास विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वोट की राजनीति के कारण किसी की भी महिमामंडन कर सकते हैं, उन्हें ऐसा करने से कोई परहेज नहीं है. वो यह नहीं देखते कि जिसके बारे में बोल रहे है वह व्यक्ति कौन है, देशद्रोही है या समाज द्रोही. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए कहा कि कम से कम राजनेताओं को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए. दिग्विजय सिंह मुझसे उम्र में बड़े हैं. इसलिए उन्हें ऐसे लोग जो समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके समर्थन में खड़े नहीं होना चाहिए.