इंदौर। कोरोना काल में लंबे समय बंद रहने के बाद खुले इंदौर के चिड़ियाघर को अब रविवार को भी दर्शकों के लिए ओपन रहने की अनुमति मिल गई है. यह निर्देश निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दिए हैं. लॉकडाउन में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय 18 मार्च के बंद किया गया था. बाद में कोरोना के केस कम होने के बाद चिड़ियाघर को खोल दिया गया.
पहले से बदला मिलेगा चिड़ियाघर
बता दें कि कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद बच्चों की मांग को ध्यान में रखते हुए एनिमल लवर के लिए चिड़ियाघर अब रविवार को भी खोला जाएगा. जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि लॉकडाउन में भी चिड़ियाघर में काम चलता रहा. लोगों को चिड़ियाघर अब काफी बदला हुआ और अच्छा नजर आएगा.
कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा विशेष ध्यान
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही हैं. इसे लेकर भी जू प्रबन्धक गंभीर हैं. चिड़ियाघर में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर एनाउंसमेंट कराकर जागरूक किया जाएगा. लोगों पर निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.