मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Animal Lovers के लिए अच्छी खबर, बच्चों की डिमांड पर अब Sunday को भी ओपन रहेगा Indore Zoo - इंदौर चिड़ियाघर खुलने का समय

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय अब बच्चों के लिए रविवार को भी ओपन रहेगा. इसके लिए जू प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जू में कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

indore zoo
इंदौर चिड़ियाघर

By

Published : Jul 4, 2021, 7:52 PM IST

इंदौर। कोरोना काल में लंबे समय बंद रहने के बाद खुले इंदौर के चिड़ियाघर को अब रविवार को भी दर्शकों के लिए ओपन रहने की अनुमति मिल गई है. यह निर्देश निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दिए हैं. लॉकडाउन में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय 18 मार्च के बंद किया गया था. बाद में कोरोना के केस कम होने के बाद चिड़ियाघर को खोल दिया गया.

पहले से बदला मिलेगा चिड़ियाघर
बता दें कि कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद बच्चों की मांग को ध्यान में रखते हुए एनिमल लवर के लिए चिड़ियाघर अब रविवार को भी खोला जाएगा. जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि लॉकडाउन में भी चिड़ियाघर में काम चलता रहा. लोगों को चिड़ियाघर अब काफी बदला हुआ और अच्छा नजर आएगा.

कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा विशेष ध्यान
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही हैं. इसे लेकर भी जू प्रबन्धक गंभीर हैं. चिड़ियाघर में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर एनाउंसमेंट कराकर जागरूक किया जाएगा. लोगों पर निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

चिड़ियाघर खुलने से बच्चों में खुशी
अगर दर्शक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. वहीं रविवार को चिड़ियाघर खोलने पर बच्चों में खुशी है. परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन के समय में बच्चे घर पर ही रहे हैं, ऐसे में बच्चे काफी मायूस थे. हालांकि निगम के इस ऐलान के बाद बच्चों में ऊर्जा आ गई है.

Unlock के बाद चिड़ियाघर पर बढ़ने लगी भीड़, दिया जा रहा कोरोना संक्रमण को न्योता

जू में आएंगे 100 से ज्यादा विदेशी तोते
उत्तम यादव ने बताया कि बच्चों को जल्द ही इंदौर के प्राणी संग्रहालय में अफ्रीका प्रजाति के मकाऊ दिखाई देगा. इसके साथ ही दर्शकों को विदेशी पक्षियों की गूंज और चहचहाहट भी सुनाई देगी. दरअसल, इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में करीब 100 से ज्यादा विदेशी तोते आएंगे. इंदौर का चिड़ियाघर प्रदेश में दुर्लभ तोतों का केंद्र बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details