इंदौर। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ओ माय गॉड 2 रिलीज होते ही फिल्म के कुछ सीन को लेकर अब अक्षय कुमार शिव भक्तों के निशाने पर हैं. यही वजह है कि इंदौर में अब अक्षय कुमार के खिलाफ न केवल नारे लग रहे हैं, बल्कि जहां-जहां उनकी फिल्म लगी है, वहां थिएटर के बाहर उनके पुतले भी दहन किया जा रहे हैं. दरअसल भक्तों की आपत्ति है कि अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 में भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया है, यदि आगामी दो दिनों में आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए गए तो इंदौर में फिल्म का प्रदर्शन रोका जाएगा.
अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जलाया पुतला:दरअसल ओ माय गॉड 2 शूटिंग के साथ ही विरोध का सामना कर रही है, बताया गया है कि फिल्म के अंदर अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के स्वरूप में कचोरी खाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके कुछ अन्य सीन भी धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाते हैं. लिहाजा इस फिल्म के आपत्तिजनक सीन का विरोध पंडित प्रदीप मिश्रा भी कर चुके हैं, जबकि उज्जैन में महाकाल भक्त मंडल द्वारा भी इसका विरोध किया गया है. विरोध के साथ ही भक्त मंडल द्वारा इस मामले में एक याचिका कोर्ट में भी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई जारी है. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद इंदौर की परशुराम सेना ने भी अक्षय कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, आज ट्रेजर आइलैंड स्थित मल्टीप्लेक्स पर फिल्म के शो के शुरू होने के पहले बड़ी संख्या में परशुराम सेना के लोग थिएटर के बाहर पहुंचे और उन्होंने फिल्म टीम के अलावा अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया.