मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 21, 2020, 10:39 PM IST

ETV Bharat / state

पुलिस कर्मियों के लिए अधिकारियों ने शुरू किया हॉस्पिटल, बेहद कम फीस में हो रहा इलाज

कोरोना के दौर में जहां निजी हॉस्पिटल आम जनता को लूटने में लगे हुए हैं, वहीं इंदौर पुलिस ने अपने पुलिसकर्मी और उनके परिवारों को देखते हुए एक हॉस्पिटल की शुरुआत की है. जहां पर नाम मात्र के रूपयो में इलाज किया जा रहा है. वहीं बकायदा यहां पर अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है, जो स्लिप बनाकर मरीज को दे रहे हैं. वही कोरोना को लेकर भी यहां पर पर विभिन्न तरह की व्यवस्था अधिकारियों ने की हैं.

Hospital for Police personnel
पुलिस कर्मियों के लिए हॉस्पिटल

इंदौर। कोरोना के दौर में इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने पुलिसकर्मी और उनके परिवार के स्वास्थ्य को देखते हुए डीआरपी लाइन स्थित एक हॉस्पिटल की शुरुआत की है. यहां पर बकायदा विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहते हैं और नाम मात्र के शुल्क पर यहां पर पुलिस कर्मी और उनके परिवारों को इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.

पुलिस कर्मियों के लिए हॉस्पिटल

डीआरपी लाइन स्थित हॉस्पिटल में सुबह से शाम तक एक विशेषज्ञ डॉक्टर और टीम मौजूद रहती हैं. फीवर बुखार के साथ अन्य बीमारियों का इलाज यहां पर किया जाता है, वहीं इसी के साथ यहां पर कोरोना को देखते हुए एक अलग डिपार्टमेंट बनाया हुआ है. अगर कोई पुलिसकर्मी या उसके परिवार को कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते हैं, तो उनका नाम पता नोट कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उनके कोरोना की जांच करवाई जाती है.

यदि संबंधित पुलिसकर्मी या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसको तत्काल इलाज की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है. इसी के साथ इस हॉस्पिटल में अलग-अलग बीमारियों से जिसमें यदि कोई गंभीर बीमारी का मरीज या पुलिसकर्मी, पुलिसकर्मी से संबंधित परिवार के कोई सदस्य आते हैं, तो बकायदा उन्हें शहर के बड़े हॉस्पिटल में रेफर किया जाता है.

पूरे मामले की जानकारी आला अधिकारियों को भी दी जाती है. पुलिसकर्मियों ने अपने पुलिसकर्मी और उनके परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर एक फंड भी नियोजित किया हुआ है. यदि कोई पुलिसकर्मी गंभीर बीमारी से पीड़ित होता है तो आला अधिकारी उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करते हैं और उसके बिल की व्यवस्था फंड के माध्यम से करते हैं.

यहां पर रोजाना सुबह से शाम तक कई पुलिसकर्मी और उनके परिजन स्वास्थ सेवाओं का लाभ उठाते रहते हैं. इसी के साथ डीआरपी लाइन में जो पुलिस हॉस्पिटल की शुरुआत हुई है. यहां पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी इलाज करवाने के लिए आ सकते हैं.

फिलहाल इंदौर डीआईजी और आरआई ने जिस तरह से अपने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की है. यह काबिले तारीफ है वही आने वाले समय में इंदौर के आला अधिकारी इसमें कई तरह की और व्यवस्था करने पर विचार कर रहे हैं. जिससे कि जो गंभीर पीड़ित पुलिसकर्मी हैं उनको तत्काल स्वस्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जाए वह भी उनके बजट में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details