इंदौर। कोरोना के दौर में इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने पुलिसकर्मी और उनके परिवार के स्वास्थ्य को देखते हुए डीआरपी लाइन स्थित एक हॉस्पिटल की शुरुआत की है. यहां पर बकायदा विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहते हैं और नाम मात्र के शुल्क पर यहां पर पुलिस कर्मी और उनके परिवारों को इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.
डीआरपी लाइन स्थित हॉस्पिटल में सुबह से शाम तक एक विशेषज्ञ डॉक्टर और टीम मौजूद रहती हैं. फीवर बुखार के साथ अन्य बीमारियों का इलाज यहां पर किया जाता है, वहीं इसी के साथ यहां पर कोरोना को देखते हुए एक अलग डिपार्टमेंट बनाया हुआ है. अगर कोई पुलिसकर्मी या उसके परिवार को कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते हैं, तो उनका नाम पता नोट कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उनके कोरोना की जांच करवाई जाती है.
यदि संबंधित पुलिसकर्मी या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसको तत्काल इलाज की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है. इसी के साथ इस हॉस्पिटल में अलग-अलग बीमारियों से जिसमें यदि कोई गंभीर बीमारी का मरीज या पुलिसकर्मी, पुलिसकर्मी से संबंधित परिवार के कोई सदस्य आते हैं, तो बकायदा उन्हें शहर के बड़े हॉस्पिटल में रेफर किया जाता है.