मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: शारदीय नवरात्र पर कोरोना का असर, अधिकारियों ने आयोजकों को जारी किए निर्देश - आयोजकों को जारी किए निर्देश

इंदौर में अधिकारियों ने देर रात तक बैठक कर जिले भर के शारदीय नवरात्र पंडाल के आयोजकों को दिशा-निर्देश जारी किए.

guidelines to organizers of shardiya navratri pandal
आयोजकों को जारी किए निर्देश

By

Published : Oct 17, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 2:12 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में नवरात्र त्योहार पर लगातार कई धार्मिक आयोजन होते हैं, ऐसे में पूर्वी क्षेत्र के परदेसीपुरा में पुलिस और प्रशासन ने नगर सुरक्षा समिति और नवदुर्गा आयोजकों के साथ ही कई आयोजकों की बैठक लेकर उन्हें कोविड-19 के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उसका सख्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश दिए.

आयोजकों को जारी किए निर्देश

इंदौर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में लगने वाले नवरात्रि पंडाल और धार्मिक आयोजन के लिए प्रशासन-पुलिस विभाग ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में SDM, CSP और थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक में अधिकारियों ने कोरोना महामारी को लेकर आयोजकों को कई तरह से गाइडलाइन जारी की. साथ ही मास्क, सैनिटाइजर सहित सोशल डिस्टेंस के मापदंड बताए.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के 52 वचन पर सीएम शिवराज का तंज: वचन तो पूरा करना नहीं, सिर्फ लिखना

बैठक में कितना बड़ा पंडाल बनाना है, पंडाल में कितने लोग आ सकते हैं, इस पर भी अधिकारियों ने आयोजकों से चर्चा की. वहीं पुलिस विभाग में सुरक्षा की दृष्टि से आयोजकों को पूरी तरह से मापदंड बताए गए. इस दौरान आयोजकों को यह भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, कि पंडाल लगाने के बाद वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से CCTV और कई सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करें.

Last Updated : Oct 17, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details