इंदौर।देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को गोगा नवमी के अवसर पर स्वच्छताकर्मियों का अवकाश रहता है. ऐसे में इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम के सामूहिक प्रयास पर शहर के तमाम लोगों ने स्वच्छताकर्मियों की जगह आज खुद झाड़ू लगाकर शहर भर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान सभी ने शहर को चौथी बार भी सफाई में नंबर वन लाने का संकल्प लिया.
वाल्मीकि समाज के आराध्य देव गोगाजी की नवमी पर शहर भर में गोगादेव का चल समारोह निकला जाता है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण इस बार चल समारोह को अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में इस अवसर पर समाज के तमाम लोग गोगा नवमी मना कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं. इसलिए इंदौर नगर निगम के कार्यालयों में स्वच्छताकर्मियों को अवकाश दिया जाता है. ऐसे में आज जब तमाम स्वच्छता कर्मी अवकाश पर हैं तो शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की.
इस दौरान बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, वरिष्ठ विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला के अलावा कलेक्टर मनीष सिंह और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने भी शहर के राजवाड़ा स्थित इलाकों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.