इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से सक्रिय हो गईं है. राजनीतिक पार्टियां सभा और दौरे से लेकर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को लेकर उनकी ही पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. जब इस मामले की जानकारी बहुजन समाज पार्टी की इंदौर इकाई को लगी तो उन्होंने बाणगंगा पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मायावती के खिलाफ अश्लील टिप्पणी: दरअसल, बसपा से जुड़े एक पूर्व कार्यकर्ता संतोष ने फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से बसपा की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अश्लील टिप्पणी कर दी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति संतोष के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं जिस व्यक्ति ने इस तरह की अश्लील टिप्पणी की है. वह पूर्व में बसपा से जुड़ा हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अन्य पार्टी से जुड़ गया है. उसी के चलते उसने इस तरह की पोस्ट की है. फिलहाल पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.