इंदौर। देशभर में कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1545 तक पहुंच गई है. जबकि यहां मरने वालों का आंकड़ा भी 74 हो चुका है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पहले की अपेक्षा संक्रमण दर के कम होने का दावा किया है. सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार इंदौर में वहीं मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जो पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.
इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1545, अब तक 74 की हो चुकी है मौत - एमपी कोरोना न्यूज
देशभर में कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1545 तक पहुंच गई है. जबकि यहां मरने वालों का आंकड़ा भी 74 हो चुका है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पहले की अपेक्षा संक्रमण दर के कम होने का दावा किया है.
![इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1545, अब तक 74 की हो चुकी है मौत Number of patients infected with corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7028305-thumbnail-3x2-img.jpg)
सीएमएचओ के मुताबिक संक्रमण की दर पहले 20 से 25 फीसदी थी, जोकी अब घटकर 6 फीसदी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, 1 मई को 500 से ज्यादा परीक्षणों में महज 25 लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं, ये शुभ संकेत है. साथ ही कहा कि, इंदौर में तेजी से मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि, आज फिर 50 से अधिक मरीज डिस्चार्ज किए जा सकते हैंं.
वहीं देशभर में लॉकडाउन के चलते टीकाकरण का कार्य प्रभावित होने को लेकर उन्होंने कहा कि, टीकाकरण में कुछ दिनों का अंतर आने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन यदि टीकाकरण के लिए लॉकडाउन खोला जाता है, तो इससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाएगी.