मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: फीवर क्लीनिकों में मरीजों की संख्या 30 हजार के पार

इंदौर के फीवर क्लीनिकों में ओपीडी या आउट पेशेंट डिपार्टमेंट की संख्या 30 हजार 455 हो गई है. फीवर क्लीनिकों में मुख्य रुप से आईएलआई, जिसमें सर्दी, खासी, जुखाम के लक्षण होते हैं, ऐसे व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है.

Fever Clinic of Indore
इंदौर के फीवर क्लीनिक

By

Published : Jun 17, 2020, 10:58 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए फीवर क्लीनिकों में ओपीडी या आउट पेशेंट डिपार्टमेंट की संख्या 30 हजार 455 हो गई है. 25 मई से 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक संचालित हो रहीं इन क्लीनिकों के माध्यम से 16 जून 2020 तक कुल कोरोना के संभावित लक्षणों वाले 249 मरीजों को होम आइसोलेशन रेफर किया गया है.

फीवर क्लीनिकों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों को भी लगातार अस्पताल रेफर किया जा रहा है. जिससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिल रही है, साथ ही संबंधित व्यक्तियों को सही समय पर इलाज भी मिल रहा है. फीवर क्लीनिकों में मुख्य रुप से आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) जिसमें सर्दी, खासी, जुखाम के लक्षण होते हैं, ऐसे व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है. इसके साथ-साथ यहां डायबिटीज, हायपरटेंशन, अस्थमा, ह्रदय से संबंधित रोग के मरीज भी आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details