मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही है यात्रियों की संख्या - Corona Guideline

शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाया जा रहे हैं. इधर इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही है.

number of passengers is increasing at the railway station
रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही है यात्रियों की संख्या

By

Published : Apr 2, 2021, 9:39 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति में खराब हो रही है. प्रतिदिन यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. बीते दिनों राज्य शासन द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए गए. वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर से महाराष्ट्र के लिए संचालित की जाने वाली बस सेवाओं को भी आगामी 15 अप्रैल तक बंद किया गया है.

गाइडलाइन पालन कर यात्रा करने की हिदायत
इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में देश के विभिन्न शहरों तक यात्रा करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की सुविधाएं हैं. वहीं, यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए अनाउंसमेंट और अन्य माध्यमों से अपील की जा रही है. साथ ही रेलवे द्वारा संक्रमण रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
महाराष्ट्र से बस सेवा पर 15 अप्रैल तक पाबंदी
इंदौर से महाराष्ट्र के बीच बसों का परिचालन 15 अप्रैल तक बंद है. ऐसे में आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी को लेकर जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा है कि फिलहाल महाराष्ट्र की ओर आने और जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या सीमित है. अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए रेलवे द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा.
स्थानीय प्रशासन व्यवस्था करें तो रेलवे करेगा मदद
महाराष्ट्र से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन पर जांच की व्यवस्था के मामले में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच या कोरोना रिपोर्ट की जांच के लिए व्यवस्था की जाती है, तो रेलवे द्वारा उनकी मदद की जाएगी. वर्तमान में रेलवे द्वारा सभी ट्रेनों ओर यात्रियों के लिए एक समान व्यवस्था की गई है.
यात्रा शुरू होने से पहले ट्रेनों को कराया जा रहा है सैनिटाइज
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार रेलवे द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा शुरू होने से पहले सभी ट्रेनों के डिब्बों को सैनिटाइज कराया जाता है. साथ ही यात्रा समाप्त होने के बाद भी ट्रेनों को सैनिटाइज कराया जाता है ताकि यात्रियों को संक्रमण से बचाया जा सके. साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.

राजस्थान के यात्रियों के लिए विशेष सूचना
ट्रेनों के माध्यम से राजस्थान के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा कोरोना जांच के संबंध में सूचना दी जा रही है. राजस्थान में वर्तमान में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट रखना अनिवार्य है. अगर यात्री कोरोना जांच रिपोर्ट अपने साथ नहीं रखता है, तो राजस्थान के स्टेशनों पर कोरोना टेस्ट की व्यवस्थाएं की गई है और यह टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है. राजस्थान के स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details