इंदौर।कोरोना आपदा काल के दौर में भले ही जिला प्रशासन के आंकड़े मैच न करते हों, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मृतकों के परिजन दाह संस्कार के बाद अस्थियां ले जाना ही भूल जा रहे हैं, जिनका आंकड़ा अधिक हैं.
पश्चिम क्षेत्र के सर्व सुविधा युक्त पंचकुइया मुक्तिधाम में इन दिनों मृतकों की अस्थियों का अंबार लगा हुआ हैं. मृतकों के परिजनों को बीमारी का डर सता रहा हैं, तो कोई परिवारिक विवाद के चलते अस्थियां नहीं ले जा रहा हैं. इस कारण मुक्तिधाम में अस्थियों को टांगा जा रहा हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं.
500 से 800 तक रखी हैं अस्थियां
अस्थियों की देखभाल करने वाले कर्मचारी शिवनारायण भावसार का कहना है कि कई लोग अस्थियां ले जाना भूल जाते हैं, तो कोई परिवारिक विवाद के चलते अस्थियों को छोड़ देता हैं. उनका मानना है कि कोरोना बीमारी के चले जाने के बाद ही इन अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा. अस्थि सभागृह में करीबन 500 से 800 अस्थियां रखी हुई हैं.
अंतिम संस्कार के बाद अपनों की अस्थियां लेने मुक्तिधाम नहीं पहुंच रहे परिजन
खैर मामला कुछ भी हों, लेकिन यह अस्थियों की बढ़ती संख्या भी एक चिंता का विषय बनी हुई हैं. इसके कारण मुक्तिधाम के संचलाकों को आने वाले दिनों में अस्थियों के रखरखाव के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ सकती हैं.