मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मिनी मुंबई' में 75 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, प्रदेश में आंकड़ा बढ़कर हुआ 98 - indore news

इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिन 12 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिससे शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. जबकि प्रदेश में ये आंकड़ा 98 पर पहुंच गया है.

number-of-coronas-positive-patients-reached-75-in-indore
करोना का कहर जारी

By

Published : Apr 2, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 10:29 AM IST

इंदौर। शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पर काबू पाना अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है. संक्रमण रोकने के लिए कई क्षेत्रों में जारी प्रयासों के बाद आज फिर जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है. शहर में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 तक पहुंच गई है. वहीं पूरे प्रदेश में ये आंकड़ा 98 हो गया है.

करोना का कहर जारी
महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 1 अप्रैल को रात 8 बजे तक अस्पतालों से प्राप्त 98 मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, उनमें इंदौर के 65 जबकि अन्य जिलों के 32 सैंपल थे. जांच के बाद इनमें से 12 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 41 सैंपल नेगेटिव पाए गए. इसके अलावा लैब में 12 अन्य सैंपल ओं की जांच भी की जा रही है, आज जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 3 मरीज तंजीम नगर हैं. जबकि एक अन्य मरीज खजराना का है. इसके अलावा एक चंदननगर एक-एक स्नेह लता गंज की महिला मरीज जबकि एक समाजवाद नगर निवासी है. वहीं एक अन्य मरीज उदापुरा क्षेत्र का है. इसके अलावा एक अन्य इकबाल कॉलोनी, एक अंबिकापुरी कॉलोनी, एक गांधी नगर कॉलोनी और एक अन्य मोती तबेला निवासी है. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
हेल्थ बुलेटिन
महिला डॉक्टर भी पाई गई कोरोना संक्रमितइंदौर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में लगातार मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही एमवाय अस्पताल की स्त्री रोग विभाग की मेडिकल रेसिडेंट भी पॉजिटिव पाई गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल उक्त डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इतना ही नहीं इस डॉक्टर के साथ जो 13 अन्य डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे, उन्हें भी क्वॉरेंटाइन में भेजना पड़ा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये महिला डॉक्टर 17 से 25 मार्च के बीच लखनऊ से लौटी थी. बताया गया है उसके झांसी निवासी पति और परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. आज जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार इंदौर में भर्ती किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
Last Updated : Apr 2, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details