मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, कई लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 24, 2020, 9:20 PM IST

इंदौर के साथ-साथ महू में भी संक्रमण फैलता जा रहा है. महू में कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से 7 लोग जमाती हैं. सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

Number of large corona patients
बड़ी कोरोना मरीज की संख्या

इंदौर। मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर लगातार कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. वहीं अब इंदौर के साथ-साथ महू में भी संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. देर रात आए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार महू में 10 नए कोरोना मरीज पाए गए, जिनमें सात जमाती हैं.

शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

महू में भी कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है. महू में एक पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. जिसके संपर्क में आए तीन अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन लगातार सैंपल ले रहा है. प्रशासन के दिए गए सैम्पलों के बाद आई रिपोर्ट में 10 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिनमें किरवानी मोहल्ले की मस्जिद में रहने वाले 7 जमाती शामिल हैं.

हालांकि इन सभी को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. प्रशासन लगातार संदिग्ध लोगों के सैंपल ले रही हैं. वहीं लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details