इंदौर। शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार भदोरिया के अनुसार 23 मार्च से 29 मार्च तक सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय की इकाई के करीब 40 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए. शिविर के माध्यम से तिल्लोर खुर्द ग्राम में सफाई कार्य जनजागरूकता अभियान, प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्य किए गए. शिविर के दौरान बाल शिक्षा जागरूकता और स्वच्छता अभियान पर बौद्धिक चर्चा भी की गई.
ग्रामीणों को उनके अधिकार बताए :राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इस विशेष शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इनामुर रहमान सहित अन्य लोग भी शामिल हुए. शिविर प्रभारी पवन कुमार भदोरिया के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई द्वारा इस शिविर के माध्यम से तील्लोर खुर्द आसपास के लोगों को विधिक जागरूकता अभियान के तहत विधिक जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई हैं. वहीं उन्हें उनके मूल अधिकार और कर्तव्यों की भी जानकारी दी गई. शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित प्रतिदिन महाविद्यालय के प्राध्यापक भी शामिल हुए. जिन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया.