मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan प्रवासी भारतीय पहुंचे इंदौर के सराफा व 56 दुकान, विभिन्न जायकों का लुत्फ उठाया

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में कई देशों के प्रतिनिधि आए हैं. ये लोग इंदौर शहर का भी भ्रमण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर के बारे जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने इंदौर के विभिन्न तरह के जायके पोहा, जलेबी, कचोरी व इंदौर का फेमस नमकीन का जिक्र किया था. इसी को देखते हुए प्रवासी भारतीय सोमवार रात को 56 दुकान, सराफा चौपाटी (NRIs at Indore sarafa) सहित अन्य जगह पर घूमने निकल पड़े और विभिन्न जायकों का आनंद लिया.

Pravasi Bhartiya Sammelan
प्रवासी भारतीय पहुंचे इंदौर के सराफा व 56 दुकान

By

Published : Jan 10, 2023, 12:46 PM IST

मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ेगा उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

इंदौर।प्रवासी भारतीयों ने इंदौर की कई जगहों पर पहुंचकर विभिन्न तरह के जायकों का स्वाद लिया. प्रवासी भारतीय इंदौर के 56 दुकान और सराफा पहुंचे.इसकी जानकारी जब मंत्री विश्वास सारंग को लगी तो वह भी कुछ प्रवासी भारतीयों के साथ 56 दुकान पर पहुंचे और वहां पर विभिन्न तरह के जायकों का स्वाद लिया. वहीं सराफा दुकान के व्यापारियों ने भी प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए अलग-अलग तरह से तैयारी की हुई थी. जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों को अलग-अलग तरह के जायके के बारे में जानकारी दी तो वहीं कुछ लोगों ने तो मेहमाननवाजी भी की.

प्रवासी भारतीय पहुंचे इंदौर के सराफा व 56 दुकान

घर ले जाने के लिए नमकीन पैक कराए :पूरे सराफा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इंदौर में मुख्य तौर पर पोहा, जलेबी काफी फेमस है. मंगलवार सुबह कुछ प्रवासी भारतीय पोहा, जलेबी का लुत्फ उठाने भी सराफा और 56 चौपाटी पर पहुंचे. सोमवार देर रात इंदौर के नमकीन, गराडू, समोसे, कचोरी का भी आनंद प्रवासी भारतीयों ने लिया. स्कॉटलैंड, कतर सहित कई देशों प्रवासी भारतीयों ने इंदौर के सराफा और 56 दुकान पर जाकर जायकों का स्वाद लिया. अलग-अलग प्रकार के नमकीन घर ले जाने के लिए भी पैक करवाए.

मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ेगा उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

PM मोदी ने की इंदौर की लपक बड़ाई, 56 इंच की हो गई इंदोरियों की छाती

मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ेगा :ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कहा कि सभी लोग खुश हैं.आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स समिट से भी मध्य प्रदेश काफी उन्नति करेगा. सकलेचा ने कहा कि यह इंटरनेशनल प्रवासी भारतीयों की समिट है. छोटे लेवल पर इंवेस्टर्स समिट भी है. दोनों का प्रारूप एक है. निश्चित तौर पर दोनों ही ईवेंट से मध्य प्रदेश को अपार संभावना मिलेगी. दोनों इवेंट होने के कारण काफी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे हैं, जिसके कारण मध्यप्रदेश में काफी इन्वेस्ट होने की संभावना है. वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी देशभर के कई बड़े उद्योगपति पहुंचेंगे. इससे भी मध्यप्रदेश में उद्योग की काफी संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details