इंदौर। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए महू के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां महू की आम जनता के साथ-साथ सैन्यकर्मियों के सिपाहियों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा वहीं अमेरिका से पहली पर मतदान करने एक युवती पहुंची महू पहुंची.
अमेरिका से वोट करने आई युवती, पहली बार किया मतदान
मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. वहीं अमेरिका से पहली पर मतदान करने एक युवती पहुंची अमेरिका से महू वोट करने आई.
मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रशासन द्वारा भी यहां उचित इंतजाम किए गए हैं. अमेरिका से महू आई साक्षी ठाकुर ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया. निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए गए थे. उन्हीं के तहत एनआरआई वोटर्स को भी एक निमंत्रण पत्र भेजा गया था.
वोट करने आई साक्षी ठाकुर ने बताया कि ये उनका पहला वोट है, जिसके लिए उत्साहित हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ मत का उपयोग किया. साक्षी अमेरिका से कल शाम महू पहुंच चुकी थी और रविवार सुबह उन्होंने मतदान केंद्र पहुंच कर मत का उपयोग किया.