मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NRI दंपति ने ट्वीट कर CM कमलनाथ से मांगी मदद तो पुलिस ने की कार्रवाई - indore police

दुबई के एनआरआई दंपति ने ट्वीट कर सीएम कमलनाथ से मदद की गुहार लगाई है. दंपति ने शहर के कॉलनाइजर को पैसे देने बावजूद प्लाट नहीं देने की शिकायत की है. उनके ट्वीट के बाद इंदौर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

एनआरआई दंपती ने ट्वीट कर सीएम कमलनाथ से लगाई मदद की गुहार

By

Published : Aug 27, 2019, 6:08 PM IST

इंदौर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार आज कल ट्विटर के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन रही है. हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक एनआरआई दंपति ने शहर के कालोनॉइजर पर पैसे का भुगतान करने के बावजूद प्लाट नहीं दिये जाने की शिकायत की थी. सीएम को ट्वीट किए जाने के बाद इंदौर पुलिस हरकत में आई और तुरंत मामले की जांच में जुट गई.

दुबई में रहने वाले दंपति ने इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के एक टाउनशिप में प्लॉट लिया था, लेकिन प्लाट खरीदने के चार साल बाद भी कालोनॉइजर दंपति को वह प्लाट नहीं दे रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी. जिस पर पुलिस ने दोंनो पक्षों में समझौता करा दिया था और कॉलोनी मालिक ने एनआरआई दंपति को प्लाट देने की बात मान ली थी. बावजूद इसके दंपति को प्लाट नहीं दिया गया.

ऐसे में पीड़ित ने ट्वीट के जरिए सीएम कमलनाथ से मदद मांगी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनआरआई दंपति को मदद का आश्वासन दिया है. शहर में एनआरआई की कमलानाथ सरकार से ट्वीट के जरिए मदद की गुहार लगाने का ये दूसरा मामला है. वहीं सीएसपी सौम्या जैन ने कहा कि शिकायतकर्ता की पुलिस मदद करने को तैयार है. यदि मामला सिविल कोर्ट का भी होगा तो हम उनको सलाह देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details