इंदौर। शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर एक एनआरआई ने जमकर हंगमा किया और स्टाफ से बदसलूखी की. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री को पकड़कर थाने ले गई.
NRI को एयरपोर्ट पर हंगामा करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मामला दर्ज - इंदौर
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर देर रात एक एनआरआई ने स्टाफ से बदतमीजी की. चीफ इमीग्रेशन अधिकारी के शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
NRI ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
पूछताछ में सामने आया कि यात्री एनआरआई है. जो भोपाल का मूल निवासी है और पिछले 20 सालों से यूके में रहता है. जांच अधिकारी अशोक पाटीदार ने बताया कि यात्री फ्लाइट से उतारा तो एयरपोर्ट स्टाफ ने उससे पासपोर्ट मांगा. जिससे वो भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. फिलहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है.जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.