MP की सियासत में अब अहिरावण की एंट्री, प्रियंका गांधी ने छल-कपट करने वालों को सबक सिखाने को कहा, CM शिवराज का पलटवार - सरकारी संपत्तियां बेच रहे मोदी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि पिछली बार आप लोगों ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाई थी. लेकिन छल-कपट व प्रपंच रचकर अहिरावण की तरह कुछ बहरूपियों ने जनता के साथ धोखा किया. जैसा अहिरावण ने राम व लक्ष्मण को धोखा दिया था. अहिरावण रूपी बीजेपी वाले लोकतंत्र को चोरी कर भ्रष्टाचार लोक में ले गए. उन्होंने कहा कि ऐसे कपटी लोगों के लिए आप लोगों को हनुमान की तरह बनना पड़ेगा. Priyanka Gandhi Rally sanwer
प्रियंका ने छल करने वालों को सबक सिखाने को कहा, CM शिवराज का जवाब
सांवेर (इंदौर)।कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के सांवेर में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा "यहां 'उल्टे हनुमान जी' का एक मंदिर है. साल 2018 में आपने एमपी में कांग्रेस की सरकार चुनी. जिस तरह अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण को धोखा दिया था, उसी तरह आपको धोखा दिया गया. कुछ बहरूपियों ने छल-कपट करके आपकी सरकार का अपमान किया. आज, यदि आप हनुमान जी की तरह नहीं बनेंगे और अपने लिए नहीं लड़ेंगे, तो कौन करेगा? अब 3 साल से, आप उस सरकार के हाथों पीड़ित हो रहे हैं. " Priyanka Gandhi Rally sanwer
सरकारी संपत्तियां बेच रहे मोदी :प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को पूछना चाहिए कि देश के बड़े सरकारी पीएसयू बड़े उद्योगपतियों को क्यों सौप दिए. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम क्यों लागू नहीं हो रही है. केंद्र सरकार कहती है हमारे पास पैसा नहीं है. लेकिन पीएम मोदी ने एक नहीं बल्कि दो हवाई जहाज लिए अपने चलने के लिए. 16 हजार करोड़ के हवाई जहाज एक आदमी के पास. सरकार की बेशकीमती संपत्तियां कौड़ियों के भाव बेची जा रही हैं. करोड़ों का घोटाला हो रहा है. लेकिन ओपीएस के लिए पैसे का रोना रोते हैं. Now Ahiravan entry in MP politics
बीजेपी प्रत्याशी सिलावट पर भी निशाना :प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी ने जिस स्कूल में पढ़ाई करने गए, वह जिस कॉलेज में गए, ये सब कांग्रेस के बनवाए हुए हैं. प्रियंका ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदीजी कॉलेज गए कि नहीं. लेकिन ये याद रखना होगा कि मोदी जी डिग्री जिस कंप्यूटर से निकली, वह कंप्यूटर भी कांग्रेस सरकार की देन है. प्रियंका गांधी ने स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट को घेरते हुए कहा कि कोरोना के समय स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ही थे. इस दौरान वह क्या कर रहे थे. किसी को नहीं पता. उस दौरान सिलावट बंगलुरु के एक रिसोर्ट में सरकार बनाने के लिए सौदेबाजी कर रहे थे. Now Ahiravan entry in MP politics
इधर, सीएम शिवराज ने दिया जवाब :इधर, प्रियंका गांधी पर सीएम शिवराज ने सवालों के तीर चलाए. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इंदौर दौरे पर आईं. शिवराज ने कहा "प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों भाई-बहन लगातार झूठ बोलते हैं और इस कदर झूठ बोलते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों की नाकामियां घोटाले और घपले वे दूसरे राज्यों की सरकारों पर मढ़ देते हैं. बलात्कार राजस्थान में होते हैं और प्रियंका गांधी उन्हें मध्य-प्रदेश पर मढ़ देती हैं. आपको शर्म नहीं आती ?" सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मध्यप्रदेश में आये थे, उन्होंने कहा कि भाजपा के 5 पांडव हमसे लड़ रहे हैं. यानी आपने भी मान लिया कि कांग्रेस के नेता कौरव हैं. पांडव लड़ते हैं धर्म की लड़ाई और कौरव लड़ते हैं स्वार्थ की लड़ाई.