इंदौर । भय्यू महाराज सुसाइड केस में आज भाई महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी के बयान नहीं हो पाए. भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट में आवेदन देकर तारीख को आगे बढ़ा लिया है. अब 24 फरवरी को भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बयान देंगी.
24 फरवरी को हाजिर हों आयुषी
इंदौर की जिला कोर्ट में भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान हो रहे हैं . इसी कड़ी में आज एक बार फिर डॉक्टर आयुषी को कोर्ट ने बयान देने के लिए बुलाया था. डॉक्टर आयुषी भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी हैं. उन्होंने कोर्ट के समक्ष आवेदन देकर आने वाले दिनों की तारीखों में कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने की गुजारिश की. उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची बीमार है. उसका ध्यान रखने के लिए घर में कोई मौजूद नहीं है. इसलिए वे आज कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाएंगी. कोर्ट ने अब आयुषी को 24 फरवरी को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिए हैं.
22 और 24 फरवरी को होगी सुनवाई
अब इस मामले में 22 फरवरी को शेखर शर्मा के बयान होंगे. शेखर शर्मा भय्यू महाराज के सेवादार हैं .साथ ही कैलाश पाटिल के भी बयान होंगे. 22 फरवरी को इंदौर की जिला कोर्ट में उनके बयान दर्ज होंगे. 24 फरवरी को भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी को बयान देने के लिए कोर्ट ने बुलाया है. साथी ही राजेश डावर को भी कोर्ट ने बयान देने के लिए बुलाया है. राजेश डावर भय्यू महाराज सुसाइड केस में जांच अधिकारी थे.