इंदौर। भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में कई बड़े भू माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है, वहीं करोड़ों की जमीन में हेराफेरी करने वाले बॉबी छाबड़ा को पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद उसके बताए कई ठिकानों पर छापा मारा गया, जिसमें कई दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं. जिसके बाद और भी कई भू माफियाओं के नाम सामने आने की संभावना है.
पुलिस रिमांड पर कुख्यात भू माफिया बॉबी छाबड़ा, ठिकानों पर हो रही छापेमारी - कलेक्टर ऑफिस
इंदौर में लगातार भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत करोड़ों की जमीन की हेरा-फेरा करने वाले बॉबी छाबड़ा से पुलिस ने पूछताछ कर उसके ठिकानों पर छापे मार रही है.
इंदौर में पुलिस और प्रशासन ने कई भू माफियाओं पर कार्रवाई करने के बाद भू माफियाओं को जेल पर कार्रवाई की गई है. वहीं कई भू माफिया फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. ऐसे ही कई दिनों की तलाशी के बाद शहर के सबसे बड़े भू माफिया बॉबी छाबड़ा को क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर भेज दिया गया था.
रिमांड मिलने के बाद बॉबी छाबड़ा से पुलिस अधिकारी जहां एक तरफ उससे लगातार पूछताछ कर रही है वहीं दूसरी तरफ उसके कई ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है. बॉबी छाबड़ा को पुलिस ने उसकी बताई हुई नेचर नर्सरी, लसूड़िया के ऑफिस समेत जहां से क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ा था, उसके कई ठिकानों पर छापा मारा गया है. फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.