ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: नदी सफाई अभियान में 460 से अधिक लोगों को दिए गए नोटिस - river cleaning campaign

इंदौर नगर निगम द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत पूरे शहर में नदियों में गंदा पानी छोड़े जाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Cleanliness campaign started
सफाई अभियान शुरू
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:12 AM IST

इंदौर। शहर में नगर निगम द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए शुरुआती दौर में नगर निगम ने पूरे शहर में सर्वे प्रारंभ कर दिया है, जिसमें नदियों में गंदा पानी छोड़े जाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

नगर निगम द्वारा अब तक किये गए सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें लगभग 30 हजार से ज्यादा घरों की गंदगी इन नदियों में छोड़ी जा रही है.

नगर निगम द्वारा दिसंबर तक नदी साफ करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए निगम कर्मियों ने हर जोन में सर्वे शुरू किया है. शुरुआती दौर में चिन्हित हुए घरों को नगर निगम ने नोटिस भी जारी किया है. इस तरह से पहले दिवस 460 से अधिक लोगों को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है.

निगम अधिकारियों ने सभी जोन के अधिकारियों को सर्वे करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिन घरों से नदी में गंदा पानी छोड़े जाने की बात सामने आ रही है, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है.

1 दिन में नगर निगम की टीम 2 हजार से अधिक घरों का सर्वे कर रही है. निगम का लक्ष्य है कि दिसंबर तक नदी को पूरी तरह से साफ कर दिया जाए. इसके लिए जल्द ही ट्रीटमेंट प्लांटों को भी शुरू किया जा रहा है.

कान्ह सरस्वती के साथ ही पतन खेड़ी नदी की सफाई के लिए नगर निगम ने एक बार फिर से अभियान में तेजी दिखाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details