इंदौर। शहर में नगर निगम द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए शुरुआती दौर में नगर निगम ने पूरे शहर में सर्वे प्रारंभ कर दिया है, जिसमें नदियों में गंदा पानी छोड़े जाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
नगर निगम द्वारा अब तक किये गए सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें लगभग 30 हजार से ज्यादा घरों की गंदगी इन नदियों में छोड़ी जा रही है.
नगर निगम द्वारा दिसंबर तक नदी साफ करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए निगम कर्मियों ने हर जोन में सर्वे शुरू किया है. शुरुआती दौर में चिन्हित हुए घरों को नगर निगम ने नोटिस भी जारी किया है. इस तरह से पहले दिवस 460 से अधिक लोगों को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है.