इंदौर। बहुचर्चित इंदौर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी पर अब आचार संहिता उल्लंघन की एक और शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के बाद शंकर लालवानी एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं वहीं शिकायत से जुड़े नोटिस पर जवाब के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है.
चुनावी रैली में बच्चों को मोदी का मुखौटा पहनाने को लेकर शंकर लालवानी को नोटिस जारी, 24 घंटे में मांगा जवाब - shankar lalwani
कांग्रेस ने चुनावी रैली में बच्चों को मोदी का मुखौटा पहनाने को लेकर लालवानी के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी. जिसके बाद ललवानी को नोटिस जारी किया गया है. जवाब के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. लालवानी के जवाब के बाद पूरे मामले में चुनाव आयोग को प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा.
कांग्रेस ने लालवानी के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी. रैली में प्रधानमंत्री के मुखोटे वाले बच्चों को शामिल करने वाला वीडियो भी निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया था. जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी को एक नोटिस जारी किया गया है. चुनाव शिकायत की नोडल प्रभारी भाव्या मित्तल ने बताया कि ललवानी को नोटिस जारी किया गया था लेकिन उन्हे दी गई सीडी नहीं चल रही थी जिसके बाद उन्हे वीडियों मेल किया गया है और जवाब के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. लालवानी के जवाब के बाद पूरे मामले में चुनाव आयोग को प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा.
शंकर लालवानी की आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत की गई थी. जिसमें कहा गया था कि लालवानी की चुनाव प्रचार रैली के दौरान बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी के मुखोटे पहनकर शामिल किया गया था. आयोग के सख्त निर्देश है कि निर्वाचन के किसी भी काम में या किसी चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल नहीं किया जा सकता है.