इंदौर। शहर में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए पॉलिथीन निर्माता की फैक्ट्री पर छापा मारा है. पॉलिथीन का जखीरा पकड़ाने से नगर निगम की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. मौके से नगर निगम को 5 टन से अधिक अमानक स्तर की पॉलिथीन बरामद हुई है. जिसका निर्माण पिछले कई दिनों से किया जा रहा था, हालांकि अधिकारियों ने कई दिनों से संचालित हो रही फैक्ट्री के सवाल पर चुप्पी साध ली और कहा कि आखिरकार हमने फैक्ट्री को पकड़ ही लिया.
इंदौर नगर निगम के छापे में पकड़ाई 5 टन से अधिक अमानक पॉलीथिन, कई दिनों से हो रहा था निर्माण - Indore Municipal Corporation News
इंदौर नगर निगम के द्वारा तीन इमली चौराहे के समीप कई दिनों से संचालित हो रही पॉलिथीन निर्माता की फैक्ट्री पर छापामार कर 5 टन से अधिक का अमानक पॉलिथीन बरामद किया गया है.
इंदौर नगर निगम के द्वारा तीन इमली चौराहे के समीप कई दिनों से संचालित हो रही पॉलिथीन निर्माता की फैक्ट्री पर छापामार कर 6 टन से अधिक का अमानक पॉलिथीन बरामद किया गया है. नगर निगम को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री के अंदर पॉलिथीन बनाने का काम किया जा रहा है, इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारकर पॉलिथीन को जब्त किया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान 5 टन से अधिक तैयार अमानक पॉलिथीन मौके से बरामद हुई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से फैक्ट्री यहां पर संचालित की जा रही थी और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं थी, नगर निगम ने फैक्टरी पर एक लाख के स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर उसे सील कर दिया है. साथ ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
देश के सबसे साफ शहर में कई दिनों से संचालित हो रही पॉलिथीन निर्माता की फैक्ट्री के कारण अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, यदि समय रहते फैक्ट्री पर छापा नहीं मारा जाता तो, ये 5 टन से अधिक पॉलिथीन बाजारों में बिकने के लिए चली जाती.