इंदौर। जिले के यूनिक हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले एक शव को चूहे द्वारा कुतरने का मामला सामने आया था, जिस पर कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक उस पूरे ही मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर परिजनों ने जल्द ही मानव अधिकार आयोग से शिकायत करने की बात कही है.
इंदौर के सरकारी और निजी हॉस्पिटल में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में एक शव को चूहों ने कुतर लिया था. मामला सामने आने के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को दी थी, जिस पर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई का परिजनों को आश्वासन भी दिया था. वहीं एक कमेटी भी गठित की थी, लेकिन कमेटी में जो सदस्य मौजूद थे वह अभी तक पीड़ित परिजन के बयान लेने नहीं पहुंचे ना ही उनसे अभी तक कोई बात की.