इंदौर।संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की आज 129वीं जयंती है. डॉक्टर अंबेडकर की जन्मस्थली महू में हर साल अंबेडकर जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 2008 से जन्मस्थली महू में प्रदेश सरकार द्वारा कई आयोजन कराए जा रहे हैं. बाबा साहब की जन्म स्थली पर देश के कई राजनेता पुष्पांजलि अर्पित करने आ चुके हैं पर इस बार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.
लॉकडाउन: 30 सालों में पहली बार नहीं हुआ कोई आयोजन, सूना रहा अंबेडकर जन्मस्थली स्मारक
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर महू में अंबेडकर जन्मस्थली स्मारक के प्रशासक अधिकारी अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा उनके स्मारक पर माल्यार्पण किया.
देशभर में कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चलते इस बार देश में होने वाले सभी बड़े आयोजनों को निरस्त किया गया था. इसी के चलते महू में होने वाले अंबेडकर जयंती के सभी आयोजनों को निरस्त किया गया 30 वर्षों में ये पहली बार हुआ है कि जब अंबेडकर जन्मस्थली पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए हैं.
हालांकि इस साल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर आम लोगों से नहीं पहुंचने की अपील की गई थी. जयंती के मौके पर अंबेडकर जन्मस्थली स्मारक के प्रशासक अधिकारी अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.