इंदौर।देशआत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था 21वीं सदी में भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा. आज का समय ज्ञान और तकनीक के साथ आगे बढ़ने का है. वर्तमान समय में आवश्यकतानुसार शोध कार्य करने की जरूरत है. इससे हम आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ सकेंगे. यह बात देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित व्याख्यान "आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम" में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही. (Nitin Gadkari visit Devi Ahilya University Indore MP)
भारत में सबसे बड़ी युवाओंं की शक्ति : आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम को लेकर छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति युवा है. भारत में 19 से लेकर 40 वर्षों के युवाओं की संख्या 65% है. इतनी मात्रा में युवाओं की संख्या किसी भी देश में नहीं है. हमारे पास यह एक बड़ी ताकत है जो हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने में भूमिका निभाएगी. भारत का इतिहास ऋषियों ज्ञानियों के ज्ञान पर आधारित है. इसी के कारण भारत का हर व्यक्ति संस्कारिक है. हमारे संस्कार ही हमारी पहचान है. आज का समय आवश्यकता के अनुसार शोध कार्य कर उसमें आगे बढ़ने का है. आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद शंकर लालवानी मंदिर तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. रेणु जैन, रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा, शामिल हुए. (Aatm Nirbhar Bharat )
खत्म होगा सीईटी! यूजीसी के निर्देश पर डीएवीवी में सीयूईटी होगा शामिल, बदलने वाली है प्रवेश प्रक्रिया
नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें युवा : आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, "आज के समय में युवा नौकरी के पीछे ना भागें वह नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें. आज का समय उद्यमियों का है. उद्यमी देश को विकास की ओर ले जाने में अपना योगदान दे रहे हैं. वर्तमान समय में ज्ञान और तकनीकी के बल से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा जा सकता है. हमें देश में उपस्थित संसाधनों का उपयोग किस तरह करना है इस पर काम करने की जरूरत है". (Research work at Devi Ahilya University indore)