इंदौर। देश में त्यौहार के सीजन पर भीषण महंगाई के दौर से गुजर रही, जनता के लिए मोदी सरकार ने अब आटे के साथ तुअर और चना दाल भी सरकारी दरों पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है. आज इंदौर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि भारत आटे के बाद तुअर दाल और चना दाल भी अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय दरों पर वितरित की जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वीकार किया कि देश में दालों की कमी की पूर्ति के लिए कनाडा मोजांबिया जांबिया और मोजांबिक जैसे देशों से दालो की आपूर्ति करना पड़ रही है. जो अब NEFED और भारतीय कोऑपरेटिव समितियां के माध्यम से एक किलो 10 किलो और 30 किलो के पैक में उपलब्ध होगी.
चुनाव प्रचार के लिए पहुंची सीतारमण: दरअसल, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए इंदौर पहुंची थी. उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए मंत्रिमंडल समूह की चर्चा के अनुसार महंगाई को नियंत्रित करने के प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने टमाटर का जिक्र करते हुए कहा फसल में कटौती के कारण टमाटर महंगा हुआ था.
मोदी सरकार ने नेपाल से टमाटर इंपोर्ट करके उसे न्यूनतम दरों पर मदर डेयरी और सफल डायरी आदि के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया. वर्तमान में भारत सरकार आटे के बाद भारत तुवर दाल और भारत चना दाल भी सार्वजनिक दामों पर उपलब्ध कराएगी.
वित्त मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, मोदी सरकार के कार्यकाल में जनधन - आधार मोबाइल (JAM Trinity ) त्रिमूर्ति के परिणामस्वरूप न केवल अभूतपूर्व वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) और लाभों की प्रत्यक्ष और समय पर डिलीवरी हुई. बल्कि, इसमें से हमने लगभग 11 करोड़ फर्जी नामों (ghost beneficiaries) को भी हटाया, जिससे कुल Rs. 2.7 लाख करोड़ से ज्यादा की बचत हुई.