मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होटल में जुआ खेलते 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - जुआरी गिरफ्तार

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के एक होटल में अवैध तरीके से कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

gamblers arrested
जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2021, 7:34 AM IST

इंदौर। पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों को संचालित करने वालों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के एक होटल में अवैध तरीके से कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश दी, जहां से जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके कब्जे से हजारों रुपये की नकदी जब्त की गई.

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के रूम नंबर-403 में कुछ युवक रुके हुए हैं. वह जुआ खेल रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौका स्थल पर दबिश दी. इस दौरान 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से बड़ी संख्या में ताश के पत्ते और 45 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई. साथ ही दो कारें भी जब्त की गई है.

डॉक्टर प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी
बता दें कि, इस पूरे मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हरियाणा की गाड़ी भी जब्त की है. संभावना है कि गिरफ्तार हुए आरोपियों में से कुछ आरोपी हरियाणा या फिर शहर के बाहर के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details