इंदौर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर ने इंदौर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे, लेकिन रविवार को क्राइसिस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो कर्फ्यू रात 8 बजे से शुरू होता था, वह रात 10 बजे से शुरू होगा. अब इंदौर में जो दुकान या बाजार रात 8 बजे तक बंद हो जाते थे, वह अब रात 10 बजे तक बंद होंगे.
इंदौर में नाइट कर्फ्यू का टाइम बदला, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - क्राइसिस कमेटी के सदस्य और सांसद शंकर लालवानी
इंदौर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे, लेकिन क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई और बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो कर्फ्यू रात 8 बजे से शुरू होता था, वह रात 10 बजे से शुरू होगा, ज्यादा जानने के लिए पढ़ें खबर..
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर व अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिले में आवश्यकता अनुसार बंद व खोलने सहित अन्य निर्देश जारी किए थे. उसी के तहत इंदौर जिले में कलेक्टर द्वारा क्राइसिस कमेटी की बैठक करने के बाद रात 8 बजे तक शहर की दुकानें व अन्य संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. जिसको लेकर रविवार दोपहर में क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया कि गया कि अब रात 10 बजे तक दुकान खुली रह सकती है. इसके बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने रात 10 बजे तक दुकान खुलने के आदेश जारी किए, जिसको लेकर दुकान व अन्य संस्थानों में खुशी की लहर है. पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व अन्य निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जैसे ही कलेक्टर ने पूरे मामले में आदेश जारी किए, उसके बाद इंदौर में 56 दुकान और सराफा चाट चौपाटी में रात में बड़ी संख्या में ग्राहक भी पहुंचते नजर आए.