इंदौर। स्वच्छता के साथ वैक्सीनेशन में भी नंबर वन रहने वाले इंदौर शहर में टीकाकरण की अनोखी मिसाल देखने को मिली. जब खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे नवविवाहित जोड़े को कोरोना का पहला डोज लगाया गया. उसके बाद देवास के नवविवाहित जोड़े को खजराना गणेश के दर्शन कराए गए.
मंदिर में लगा वैक्सीन का पहला टीका
दरअसल, देवास के रहने वाले जितेंद्र मौर्य और काजल मौर्य शादी के तुरंत बाद खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे. उन्हें दूल्हा-दुल्हन की वेशभूषा में देखकर मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने दर्शन कराने से पहले वैक्सीनेशन के बारे में पूछा. जब नए जोड़े ने बताया कि उन दोनों को वैक्सीन नहीं लगी है. तो उन्हें मंदिर परिसर में ही मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर ले जाया गया. जहां निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार दोनों को वैक्सीन लगाई गई. जिसके बाद नए जोड़े ने खजराना गणेश मंदिर में कोरोना से सदैव सुरक्षित रहने का आशीर्वाद लिया.