मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में आदर्श सड़क पर मनाया गया नया साल, बच्चों ने यहां बैठकर खाया खाना - टिफिन पार्टी से संदेश

देश के सबसे साफ शहर इंदौर में अनोखे रूप से नया साल मनाया गया. यहां आदर्श रोड पर स्कूली बच्चों ने टिफिन पार्टी कर नए साल की शुरुआत की है.

इंदौर न्यूज
इंदौर न्यूज

By

Published : Jan 1, 2020, 12:12 PM IST

इंदौर।देश के सबसे साफ शहर में अनोखे रूप से नया साल मनाया गया. इंदौर की सबसे साफ मानी जाने वाली सड़क आदर्श रोड पर स्कूली बच्चों ने टिफिन पार्टी कर नए साल की शुरुआत की. इस टिफिन पार्टी से संदेश दिया गया कि देश में चौथी बार भी इंदौर ही फिर से नंबर वन बनेगा.


बच्चों का कहना है कि इंदौर ही एकमात्र ऐसा शहर है, जिसकी साफ सड़कों पर बैठकर खाना भी खाया जा सकता है. इस आदर्श मार्ग पर स्कूल और गरीब बस्ती के बच्चों को लाया गया था. बच्चों को नए साल के तोहफे के रूप में टिफिन गिफ्ट में दिए गए. बच्चों के साथ इलाके के जनप्रतिनिधियों ने भी सड़क पर बैठकर ही खाना खाया.

बच्चों ने सड़क पर टिफिन खाकर मनाया नया साल


आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम इंदौर आने वाली है और उसके पहले यह संदेश दिया जा रहा है कि देश में एकमात्र इंदौर ही यह काम कर सकता है, जिसकी सड़कें पूरी तरह साफ हों और उन पर बैठकर खाना भी खाया जा सके. इंदौर के इस आदर्श मार्ग का उद्घाटन कुछ दिनों पहले ही शहर की जनता ने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details