इंदौर।शहर में साइबर अपराध के रोज नए तरीके सुनने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया भंवरकुआं थाना क्षेत्र में. हैकर ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाई की पत्नी का व्हाट्सएप मोबाइल नंबर हैक कर लिया. नंबर हैक करने के बाद हैकर ने महिला के परिवार के सदस्यों से पैसों की डिमांड की. परीजनों ने महिला के पति को पैसे मांगने वाली बात बताई. इसके बाद महिला ने नंबर हैक की शिकायत पुलिस को की.
- यह है पूरा मामला
पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी के मोबाइल का इंटरनेट धीमा हो गया था. एक अज्ञात नंबर से उस पर फोन आया. फोन लगाने वाले ने कॉल सेंटर वाले की भाषा में बात करते हुए मदद करने का भरोसा दिलाया. एक नया मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस पर फोन लगाओ समस्या तत्काल खत्म हो जाएगी. पीड़ित महिला ने उस नंबर पर फोन लगाया और अधूरी बात के दौरान ही फोन कट गया. उसके बाद पीड़ित का व्हाट्सएप नंबर बंद हो गया. पीड़ित कुछ भी नहीं समझी और पति को घटना के बारे में जानकारी दी.