इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस को लेकर की जा रही सैंपलों की जांच रिपोर्ट को लेकर प्रशासन अब नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है. जहां रिपोर्ट आने में कई दिनों का समय लग जाता था. लेकिन अब रिपोर्ट 36 घंटे से पहले जारी करने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस रिपोर्ट को ऑनलाइन भी जारी करने का काम किया जाएगा.
36 घंटों में मिलेगी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट, ऑनलाइन जारी करने की भी तैयारी
इंदौर में ली जा रही कोरोना सैंपल की रिपोर्ट को 36 घंटे से पहले जारी करने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि कई बार रिपोर्ट आने में बहुत समय लग जाता था. वहीं रिपोर्ट को ऑनलाइन भी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने रिपोर्ट जल्द जारी करने के साथ-साथ शासन की वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को जारी करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार सैंपल की जांच रिपोर्ट 36 घंटे से पहले जारी करने की कवायद की जा रही है. वहीं अब सैंपल की रिपोर्ट को ऑनलाइन भी जारी किया जाएगा. यह रिपोर्ट शासन की वेबसाइट पर जारी की जाएगी या एनआईसी द्वारा इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. रिपोर्ट को ऑनलाइन किए जाने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है.
पूर्व में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा भी इंदौर में जांच किए जा रहे सैंपल कि रिपोर्ट जल्द जारी किए जाने और इन्हें ऑनलाइन जारी किए जाने की बात प्रशासनिक अधिकारियों को कही गई थी. इसी को लेकर अब प्रशासन अब नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है.