इंदौर। इंदौर से देश के प्रमुख शहरों तक सीधी विमान सेवाएं शुरू होने के बाद अब बैंकॉक और पुणे के लिए सीधी फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग की जा रही है. लिहाजा एयरपोर्ट प्रशासन जल्द ही किसी अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी को इस रूट पर सेवाएं देने के लिए तैयार कर सकता है. हाल ही में इंदौर से दुबई के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की गई है.
इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट, एयरपोर्ट प्रशासन कर रहा तैयारी - Direct flights to Bangkok and Pune
इंदौर से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने के बाद अब बैंकॉक और पुणे के लिए सीधी फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग की जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन जल्द ही किसी अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी को इस रूट पर सेवाएं देने के लिए रेडी कर सकता है.
दुबई के बाद अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के तौर पर बैंकॉक की मांग ज्यादा की जा रही है. इसी प्रकार इंदौर से पुणे के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने के लिए यात्रियों की खासी डिमांड है. हाल में गो-एयरवेज की दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने के दौरान भी एयरपोर्ट प्रशासन की बैंकॉक और पुणे के लिए चर्चा हुई है.
हालांकि अब किसी ना किसी विमान कंपनी को इन रूटों के लिए तैयार करने पर विचार विमर्श चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इंदौर से बैंकॉक को पुणे के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकेगी.