इंदौर।शहर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. ए प्लस ग्रेड होने के चलते विश्वविद्यालय में कई तरह की सुविधाएं छात्रों को मिल सकती हैं. यूजीसी की गाइडलाइन के चलते विश्वविद्यालय में कई तरह के विशेष कोर्स संचालित किए जा सकते हैं. जिसमें डिस्टेंस एजुकेशन के भी कोर्स शामिल हैं.
विश्वविद्यालय में बीते साल डिस्टेंस एजुकेशन को लेकर कई कोर्सों को मंजूरी मिली थी. पर अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं. बताया जा रहा है कि डिस्टेंस एजुकेशन को संचालित करने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन के पास अपना भवन नहीं है. वर्तमान में यहां विश्वविद्यालय के आईएमएस विभाग में संचालित किया जा रहा है.