इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है. यह कोर्स छात्रों को मैनेजमेंट व अन्य कार्यों में दक्ष बनाने के लिए शुरू किए जा रहे हैं. वर्तमान में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कई ऐसे कोर्स संचालित किए जा रहे हैं जो छात्रों को आगामी समय में जीवन यापन करने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.
DAVV में संचालित होंगे नए कोर्स, छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में करेंगे मदद - आत्मनिर्भर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैनेजमेंट संबंधित नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है. जिसके लिए जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. यह कोर्स पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र के माध्यम से संचालित किए जाएंगे.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र के माध्यम से नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. इस नए सब्जेक्ट को लेकर विश्वविद्यालय में लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही इस कोर्स में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय में शुरू किए जा रहे हैं, यह कोर्स छात्रों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगे. यह कोर्स सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री के रूप में शुरू किए जा रहे हैं. जिसमें जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
विश्वविद्यालय में शुरू किए जा रहे नए कोर्स मैनेजमेंट अकाउंट संबंधित होंगे. साथ ही अन्य विषय में भी यह कोर्स संचालित किए जाएंगे ताकि छात्र अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का हिस्सा बन सकें. विश्वविद्यालय द्वारा इस पूरी योजना को लेकर कार्रवाई पूरी कर ली गई है.