इंदौर।देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर कोई चिंतित है. इस वैश्विक बीमारी के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं, लेकिन सुधार कम नजर आ रहा है. इसी कड़ी में इंदौर शहर में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव के 53 नए मरीज सामने आए हैं. अब कुल संक्रमितों की संख्या 1780 हो गई है. अन्य जिलों के मुकाबले यहां तेजी से संक्रमण फैल रहा है.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
हॉटस्पॉट घोषित इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. प्राप्त किए गए कुल 1611 सैंपल्स में से 1407 सैंपल्स की टेस्टिंग करने पर 53 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर अब इंदौर में पॉजिटिव केस की संख्या 1780 पहुंच गई है, जिसमें से 87 मरीजों की मौत हो चुकी है.