आखिर मिल गया हैदराबाद का लापता कारोबारी - भतीजे ने ढूंढा हैदराबाद लापता कारोबारी इंदौर
इंदौर में हैदराबाद के कारोबारी लापता हो गए थे. उनकी तलाश में उनके परिजन पिछले 3 दिनों से इंदौर में डेरा डाले हुए थे. काफी खोजबीन के बाद लापता कारोबारी अब मिल गए हैं.
पिछले दिनों हैदराबाद के कारोबारी बांडी रमेश इंदौर में लापता हो गए थे. इंदौर पहुंचे उनके परिजन 3 दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे. इंदौर शहर के साथ ही ओंकारेश्वर, महेश्वर समेत तीर्थ स्थलों पर भी उन्हें ढूंढ रहे थे. आखिरकार कारोबारी बांडी रमेश इंदौर में ही मिल गए हैं .
बांडी रमेश हैदराबाद से उज्जैन दर्शन करने के लिए आए थे . जब वो वापस जा रहे थे तो इंदौर एयरपोर्ट पर वे अजीब सी हरकतें करने लगे. एयरपोर्ट प्रबंधक ने उन्हें एरोड्रम थाने की मदद से इंदौर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. वहां से उन्हें इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन इसी दौरान कारोबारी एमवाय हॉस्पिटल से फरार हो गए. उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. परिजन हैदराबाद पहुंचे और तीन दिन बार उन्हें ढूंढ लिया.