मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए परी गार्डन के कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे नेपाल PM प्रचंड, धरी रह गई स्वागत की सारी तैयारियां

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज एमपी दौरे पर आए. जहां पहले उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए. वहीं उसके बाद वे इंदौर रवाना हो गए. बता दें इंदौर में परी गार्डन में पीएम प्रचंड द्वारा पौधारोपण किए जाने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रचंड वहां पहुंचे ही नहीं.

Pushpa Kamal Dahal not reach Pari Garden
परी गार्डन के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे प्रचंड

By

Published : Jun 2, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 11:02 PM IST

परी गार्डन के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे प्रचंड

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इंदौर दौरे पर हैं, लेकिन आज प्रधानमंत्री और उनका काफिला नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित परी गार्डन पर आयोजित स्वागत एवं पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे बिना ही ट्रेंचिंग ग्राउंड से रवाना हो गया. लिहाजा परी गार्डन में निगम की स्वागत सत्कार और प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल द्वारा पौधरोपण कराने की सारी तैयारियां धरी रह गई. दरअसल प्रधानमंत्री की टीम के प्रोटोकॉल के साथ समय का समन्वय नहीं हो पाने के कारण यह स्थिति बनी. जिसके फलस्वरूप नेपाल के प्रधानमंत्री और उनकी बेटी के नाम पर होने वाले पौधरोपण की औपचारिकता जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट महापौर और नगर निगम कमिश्नर को करनी पड़ी.

परी गार्डन नहीं पहुंचे नेपाल पीएम: दरअसल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर के सीएनजी प्लांट का अवलोकन करने पहुंचे थे. अवलोकन के पश्चात उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली भी साझा की. इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उन्हें अहिल्याबाई होल्कर का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. इस कार्यक्रम के बाद उन्हें परिसर में ही मौजूद परी गार्डन पहुंचना था. जहां नेपाल के प्रधानमंत्री समेत उनकी बेटी गंगा दहल एवं पूरे मंत्रिमंडल के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था. जहां पुष्प कमल दहल एवं मंत्रिमंडल के सहयोगियों को गार्डन में पौधरोपण भी करना था. इस दौरान यहां प्रधानमंत्री के सम्मान में स्वल्पाहार का आयोजन भी था, लेकिन पुष्प कमल दहल का काफिला ने प्लांट और सीएनजी प्लांट के अवलोकन के बाद परी गार्डन पहुंचे बिना ही सीधे मैरियट होटल की ओर रवाना हो गया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

धरी रह गई तैयारियां: इधर गार्डन में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और पुलिस प्रशासन के सारे अधिकारी प्रधानमंत्री के काफिले के स्वागत के लिए गार्डन में मौजूद थे. यहां नेपाल के प्रधानमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल को कचरे के ढेर से सुंदर गार्डन में तब्दील किए गए परी गार्डन को दिखाने का कार्यक्रम था. इस दौरान प्रधानमंत्री से पौधरोपण कराने की भी तैयारियां थी, लेकिन अचानक सूचना मिली की प्रधानमंत्री तो सीधे होटल की ओर रवाना हो गए हैं. लिहाजा कार्यक्रम की पूरी तैयारियां धरी रह गई. इस दौरान नगर निगम ने प्रधानमंत्री के अलावा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के जरिए पौधरोपण का जो कार्यक्रम रखा था, वह भी निरस्त हो गया. इस दौरान प्रधानमंत्री और उनकी बेटी के नाम पर लगाई गई नाम पट्टिका और लाए गए पौधों का रोपण जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं हर्षिका सिंह द्वारा करके खानापूर्ति की गई. इसके बाद पूरा कार्यक्रम निरस्त हो गया. इस दौरान महापौर को पुष्यमित्र भार्गव का कहना था कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल को तय समय पर मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित डिनर में पहुंचना था. इस कारण वे सीधे होटल की ओर रवाना हो गए हैं, हालांकि इंदौर में कचरे के ढेर को किस तरह से परिवर्तित करके गार्डन में तब्दील किया गया है, इसे उन्हें प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया है.

Last Updated : Jun 2, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details