इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 2 जून को इंदौर और उज्जैन दौरे पर हैं. इनके दौरे की तैयारियां शुरू हो गई है. यह पहला मौका है जब नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा उज्जैन यात्रा के बाद इंदौर में भी रुकने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. दरअसल हाल ही में विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा का जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसमें उज्जैन के बाद उनका इंदौर दौरा भी शामिल है.
नेपाल के पीएम का उज्जैन दौरा:उज्जैन में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल द्वारा महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना भी की जा सकती है. वहीं इंदौर में भी उनके द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द घोषित हो सकती है. गौरतलब है कि पुष्प कमल दहल को नेपाली राजनीति में प्रचंड नाम से संबोधित किया जाता है. वह पूर्व में भी नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे. वे नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के सशस्त्र अंग और जनमुक्ति सेना के शीर्ष नेता हैं.