इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
1 इंच की जमीन को लेकर हुआ विवाद
अंबार नगर में रहने वाले दो भाइयों की एक इंच जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. सुबह जब दोनों सो रहे थे तब पड़ोसी उनके पास आए और उनसे विवाद करने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसियों ने उनकी हत्या कर दी. वहीं, उनकी मां को भी घायल कर दिया. फिलहाल, घायल मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद आरोड़ी पड़ोसी परिवार संग फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
छोटी-मोटी मजदूरी करते थे दोनों भाई